सूडान : फैक्ट्री में धमाके से 18 भारतीयों समते 23 लोगों की मौत, 130 गंभीर रूप से घायल

सूडान की राजधानी खार्तूम में आज चीची मिट्टी की एक फैक्ट्री में धमका हो गया। जिसमें 18 भारतीयों की मौत हो गई। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस घटना की पुष्टि की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि मुझे अभी सलूमी स्थित एक फैक्ट्री में विस्फोट की जानकारी मिली है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं।
EAM S Jaishankar: Have just received tragic news of a major blast in a ceramic factory "Saloomi" in Bahri area of the capital Khartoum in Sudan. Deeply grieved to learn that some Indian workers have lost their lives while some others have been seriously injured. (file pic) pic.twitter.com/aOvE9pPoUt
— ANI (@ANI) December 4, 2019
धमाके में कुल 23 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में कुल 23 लोगों की मौत हुई है और 130 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलोमी फैक्ट्री में विस्फोट उस वक्त विस्फोट हुआ जब वहां एक ईंधन का टैंकर गैस अनलोड कर रहा था। सेंट्रल कमेटी ऑफ सूडान डॉक्टर्स ने पीड़ितों की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अपील की है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS