Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 20-25 आतंकियों ने दिया वारदात को अंजाम

Pakistan Terrorist Attack: पाकिस्तान में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, 20-25 आतंकियों ने दिया वारदात को अंजाम
X
पाकिस्तान में पुलिस थाने पर 20-25 आतंकवादियों के एक समूह ने धावा बोल दिया। आतंकवादी इस दौरान भारी हथियारों से लैस थे। हालांकि इस दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई।

पाकिस्तान में पुलिस थाने पर 20-25 आतंकवादियों के एक समूह ने धावा बोल दिया। आतंकवादी इस दौरान भारी हथियारों से लैस थे। हालांकि इस दौरान दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई। इस दौरान हुई गोलीबारी में आतंकी भाग खड़े हुए।

पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। देश में एक तरफ आर्थिक मंदी तेजी के साथ पैर पसार रही है, वहीं दूसरी तरफ आतंकवाद पाकिस्तान की मुसीबत बनकर खडा़ हुआ है। देश अभी पेशावर मस्जिद की चोट से ऊभर ही नहीं पाया था कि एक और आतंकी हमला हो गया है। इस बार आतंकियों ने मस्जिद को नहीं सीधे पुलिस थाने को ही टारगेट किया है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में मंगलवार रात एक पुलिस स्टेशन पर आतंकवादी हमला हुआ है। आतंकी पूरे एक समूह (तकरीबन 20-25) में भारी हथियारों से लैस होकर आए थे। इसके बाद से उन्होंने एक थाने को टारगेट किया। हालांकि दोनों तरफ से भारी मात्रा में गोलीबारी होने के बाद आतंकी भाग निकले।

डॉन की वेबसाइट के अनुसार, पाकिस्तान की पुलिस ने पुलिस थाने पर हुए इस आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है। इंस्पेक्टर जनरल पुलिस पंजाब डॉ. उस्मान अनवर ने इस आतंकी हमले को नाकाम करने के लिए मियावली थाने के एसएचओ को बधाई दी है।

पेशावर की मस्जिद पर हमला

बीते सोमवार को भी पाकिस्तान के पेशावर में आतंकी घटना को अंजाम दिया गया था। पेशावर की पुलिस लाइन स्थित एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ। जिस वक्त मस्जिद में बहुत लोग नमाज के लिए एकत्रित हुए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने जहर खुरान की नमाज के बाद खुद को उड़ा लिया, जिसमें मस्जिद की इमारत का एक हिस्सा ढह गया। इस हादसे में तकरीबन 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Tags

Next Story