Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय दूतावास से जारी हुई 2 एडवाइजरी, छात्रों से तुरंत खार्किव छोड़ने काे कहा

Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय दूतावास से जारी हुई 2 एडवाइजरी, छात्रों से तुरंत खार्किव छोड़ने काे कहा
X
यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) की ओर से बुधवार को दो एडवाइजरी जारी कर दी गई हैं। लगातार छात्रों से कीव और खार्किव शहर छोड़ने का फरमान जारी किया जा रहा है।

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच बीते 7 दिनों से युद्ध जारी है। रूस यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) और खार्किव (Kharkiv) पर निशाना बनाए हुए है। इसी बीच यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास (Indian Embassy) की ओर से बुधवार को दो एडवाइजरी जारी कर दी गई हैं। सबसे पहले सभी भारतीय छात्रों को खार्किव शहर को तुरंत छोड़ने का आदेश दिया है। इसके साथ ही दूसरी एडवाइजरी में कहा सभी छात्रों को पोसेचिन, बाबई और बेजुल्योदोव्का पहुंचने के लिए कहा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय दूतावास की ओर से कहा है कि जल्दी से जल्दी खार्किव शहर से सभी निकल जाए, चाहें तो पैदल ही निकल जाए। क्योंकि जिन इलाकों के नाम दूतावास की ओर से जारी किए गए हैं वह सभी 11 से 16 किलो मीटर की दूरी पर हैं। क्योंकि खार्किव में ट्रेनें नहीं चल रही हैं और हजारों की संख्या में छात्र यहां फंसे हुए हैं।



यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को तुरंत खार्किव छोड़ने के लिए कहा है और रूस सरकार के अनुरोध पर सुरक्षित मार्ग दे रहा है। जबकि संयुक्त राष्ट्र रूस पर बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। यूक्रेन में युद्ध रोकने के लिए प्रस्ताव पर मतदान करने की योजना है। 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा यूक्रेन में हिंसा की गतिविधियों को कम करने और रूस द्वारा भेजे गए बलों को वापस लेने के प्रस्ताव पर वोटिंग करने जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र के सत्र में क्यूबा और उत्तर कोरिया समेत रूस के कुछ समर्थक हैं।

Tags

Next Story