अफगानिस्तान में ISIS-K पर अमेरिकी ड्रोन हमले में 3 बच्चों की मौत

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हाहाकार मचा हुआ है। इसी बीच आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS-K) ने काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर आत्मघाती हमला कर सैंकड़ों लोगों की जान ले ली। इसके बाद अमेरिका (United States) ने आईएसआईएस-के के ठिकाने को निशाना बनाया। अमेरिकी सैनिकों ने रविवार को अमेरिका ने आईएसआईएस के आत्मघाती आतंकी (suicide terrorist) पर ड्रोन (Drone Attack) से हमला किया है। अमेरिकी ड्रोन हमले में तीन बच्चों के मारे जाने की खबर मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को हुए हमले में कई अफगानी नागरिक मारे गए हैं।
अमेरिका ने दावा किया था कि उसने आईएस के आत्मघाती बॉम्बर पर हमला किया, जोकि काबुल एयरपोर्ट पर कार के जरिये से हमले की तैयारी में था। एक अफगान अधिकारी ने कहा है कि इस हमले में तीन बच्चों की भी मौत हुई है। बता दें कि अमेरिका की तरफ से आईएसआईएस पर यह दूसरी एयरस्ट्राइक है। आईएसआईएस ने गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला करके 13 अमेरिकी सैनिकों और कुछ अफगानी लोगों को मारा था।
अमेरिकी सेना ने काबुल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नजदीक विस्फोटकों से भरे एक वाहन में मौजूद आत्मघाती हमलावरों को रॉकेट से निशाना बनाया। अमेरिकी सेना ने बताया कि हमलावर एयरपोर्ट पर आत्मघाती हमला करने वाले थे। इसी वजह से सेल्फ डिफेंस में हवाई हमला किया गया। बता दें कि इस हमले में कई बच्चे समेत 9 लोगों की मौत की खबर दी गई है। लेकिन अधिकृत तौर पर कोई संख्या नहीं बताई गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS