Kenya: केन्या में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने कई वाहनों को मारी टक्कर, 48 लोगों की मौत और कई घायल

पश्चिमी केन्या (Kenya) के लोंडियानी में भीषण सड़क दुर्घटना की जानकारी सामने आई है। शुक्रवार की रात एक व्यस्त मार्ग पर एक ट्रक (Truck) ने नियंत्रण खो दिया और अन्य वाहन व पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी, इस हादसे में कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही, हादसे के बाद कई शव ट्रक के नीच फंस गए। मृतक लोगों में बड़े व्यवसायी और कई युवा व्यक्ति शामिल हैं। हादसा केन्या की राजधानी नैरोबी (Nairobi) से 200 किलोमीटर दूर हुआ।
पुलिस ने मामले पर दी जानकारी
इस ट्रक हादसे के बाद पुलिस ने बताया कि पश्चिमी केन्या (Kenya) के एक व्यस्त जंक्शन पर एक ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और अन्य वाहनों व पैदल चल रहे यात्रियों को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 48 लोगों की मौत हो गई। केरीचो और नाकुरु शहरों के बीच हाईवे पर दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस कमांडर जेफ्री मायेक ने कहा कि अब तक हम 48 लोगों के मारे जाने की पुष्टि कर सकते हैं और हमें संदेह है कि एक या दो लोग अभी भी ट्रक के नीचे फंसे हुए हैं।
साथ ही, उन्होंन यह भी कहा कि 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उन्हें अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए लेकर जाया गया है। जेफ्री मायेक ने कहा कि घायलों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केन्या में भारी बारिश के चलते राहत एवं बचाव कार्य में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
At least 48 people were killed in a road accident in Londiani, western Kenya, on Friday evening when a lorry carrying a shipping container veered off the road and ploughed into several vehicles, reports Reuters, quoting Police
— ANI (@ANI) June 30, 2023
Also Read: Maharashtra: मुंबई-गोवा हाईवे पर बड़ा एक्सीडेंट, आपस में टकराईं 2 बसें, 15 से अधिक घायल
केरिचो के गवर्नर ने जताया दुख
केरिचो के गवर्नर एरिक मुताई ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर हादसे (Accident) दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा कि केरिचो के लोगों के लिए यह अंधकारमय क्षण है। मैं उन परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस तैनात कर दी गई हैं और सभी घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, हाल के वर्षों में केन्या की सड़कों पर मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS