Pakistan News: पाक के सिंध प्रांत में फटा रॉकेट का गोला, 5 बच्चों समेत 8 की मौत

Pakistan Blast News: पाकिस्तान के सिंध प्रांत मे रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने से बुधवार को यानी आज बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 बच्चों समेत 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, घटना में कम से कम 5 लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकेट लॉन्चर का गोला खेत में बच्चों को मिला था। वे गोले को खिलौना समझकर घर ले आए। इसके कुछ देर बाद अचानक यह गोला फट गया। धमाके की आवाज दूर-दूर तक पहुंची, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना पाकर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया। घटना स्थल पर स्थानीय लोगों का तांता लगा है।
कंधकोट के SSP का बयान
मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए कंधकोट के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) रोहेल खोसो ने कहा कि यह घटना काचा (नदी) क्षेत्र के घोड़ा घाट में एक घर में हुई। खेलते हुए बच्चे खेत से रॉकेट लॉन्चर का गोला अपने घर उठा लाए थे। इसके बाद वाे गोले से खेलने लगे, जिससे यह गोला ब्लास्ट हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है कि यह गोला कहां से आया था।
सिंध प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने मांगी रिपोर्ट्स
मामले की जानकारी मिलते ही सिंध प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने रॉकेट लॉन्चर का गोला फटने की घटना को संज्ञान लिया है। उन्होंने इसके बारे में महानिरीक्षक (IG) डॉ. रिफत मुख्तार से विस्तृत रिपोर्ट मांगी। सिंध प्रांत के सीएम ने IG से कहा, "क्या कच्चे इलाकों में हथियारों की जखीरे की तस्करी की जा रही थी? क्या गांव में डकैतों के मददगार मौजूद हैं? इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जानी चाहिए।"
ये भी पढें:- Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट के जज ने चंद्रबाबू नायडू की याचिका पर सुनवाई से किया किनारा, बताई ये मजबूरी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS