डोमिनिकन गणराज्य में विमान क्रैश, 9 लोगों की दर्दनाक मौत

डोमिनिकन गणराज्य (Dominican Republic) की राजधानी सेंटो डोमिंगो में बीती रात लास अमेरिका एयरपोर्ट (Las Americas Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान एक प्राइवेट विमान क्रैश हो गया है। समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। मारे गए लोगों में 6 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। हालांकि, हादसे में मरने वाले यात्रियों के नाम की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
फ्लाइटराडार 24 के मुताबिक, विमान क्रैश के समय डोमिनिकन गणराज्य में ला इसाबेला इंटरनेशनल एयरपोर्ट से फ्लोरिडा के रास्ते में था। टेकऑफ़ करने से मात्र 15 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना की वजह की अभी पता नहीं चल पाई है। इसकी जांच की जा रही है।
वहीं विमान कंपनी ने क्रैश के बाद एक बयान जारी किया है। बयान में कहा है कि यह दुर्घटना बहुत ही दुख पहुंचाने वाली है। हमें ऐसे समय में पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता से शमिल होना चाहिए। प्रभावित परिवार कठीन समय से गुजर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS