भारत का 90 फीसदी मोबाइल कारोबार चीन पर निर्भर, आत्मनिर्भर बनने में लगेगा वक्त

भारत का 90 फीसदी मोबाइल कारोबार चीन पर निर्भर, आत्मनिर्भर बनने में लगेगा वक्त
X

कोरोना कहर के बीच अब चाइना के माल का बहिष्कार का भी मोबाइल कारोबार पर बड़ा असर पड़ने वाला है। मोबाइल में 90 फीसदी कारोबार चाइना पर ही निर्भर है। इससे मुक्त होकर आत्मनिर्भर बनने में कारोबार को लंबा समय लगने की बात कारोबारी कह रहे हैं। इनका कहना है, एक तो वैसे ही कारोबार आधा हो गया है, अब चाइना का माल न बेचने की बाध्यता हो जाएगी तो कारोबार पूरी तरह से चौपट हो जाएगा।

मोबाइल का कारोबार तो पूरी तरह से चाइना पर ही निर्भर है। जब कोरोना ने अपने देश में पैर पसारने प्रारंभ ही किए थे, तभी से मोबाइल का कारोबार प्रभावित हुआ है। चाइना में कोरोना के कहर के कारण वहां से माल की आपूर्ति बंद होने से फरवरी से ही बाजार पर इसका असर पड़ने लगा था। फरवरी में मोबाइल कारोबार 25 से 30 फीसदी प्रभावित हो गया था। इसके बाद मार्च में तो यह पूरी तरह से मंद पड़ गया था। अप्रैल का पूरा माह और मई में 20 दिनों तक कारोबार नहीं हुआ। मई के अंतिम सप्ताह से कारोबार प्रारंभ हुआ है।

कारोबारी बताते हैं, जब करीब दो माह के लॉकडाउन के बाद बाजार खुला तो पहले सप्ताह बाजार में अच्छी रौनक रही और खूब बिक्री हुई, लेकिन अब कारोबार मंद पड़ गया है। इसके पीछे का कारण कारोबारी यह बताते हैं, एक तो अभी नए मोबाइल लांच नहीं हो रहे हैं, साथ ही किसी भी तरह की नई एसेसरीज भी नहीं आ रही है। ज्यादातर मोबाइल और एसेसरीज चाइना से आती है। वहां से माल की सप्लाई न होने के कारण कारोबार प्रभावित हो रहा है। अभी वहां से माल आने की संभावना भी नहीं है।

तलाशना होगा चाइना का विकल्प

कारोबारी कहते हैं, चाइना का विकल्प आज की स्थिति तो देखकर तलाशना होगा, लेकिन यह उतना आसान नहीं होगा। मोबाइल बाजार में चाइना पूरी तरह से घुसा हुआ है। नामी कंपनियों के मोबाइल में भी चाइना के ही किट लगते हैं। भारत में बनने वाले मोबाइल में भी चाइना के पार्ट्स लगते हैं। यहां पर किट और पार्ट्स बनाने वाली कोई कंपनी नहीं है। व्यापारी कहते हैं, जहां तक एसेसरीज का सवाल है तो डिसप्ले तो चाइना से ही आता है। चार्जर भी चाइना के आते हैं, लेकिन इसके बिना काम चल सकता है, क्योंकि भारत में भी चार्जर बनते हैं। बहुत से आइटम ऐसे हैं, जिनका विकल्प फिलहाल नहीं है। इनका विकल्प आने में समय लगेगा।

Tags

Next Story