US Shooting: फिलाडेल्फिया में 8 लोगों को मारी गोली, 4 लोगों की मौत, संदिग्ध गिरफ्तार

US Shooting: अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले फिर से फायरिंग (Firing) की घटना सामने आई है। फिलाडेल्फिया (Philadelphia) के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में आग लोगों को सोमवार को गोली लगी है। इसमें तकरीबन चार लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके बाद पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है और एक हथियार भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा हमलावर से यह पूछताछ की जा रही है कि उसने घटना को क्यों अंजाम दिया है।
पुलिस ने मामले पर क्या बताया
एक पुलिस प्रवक्ता मिगुएल टोरेस ने बताया कि फिलाडेल्फिया (Philadelphia) के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में एक हमलावर ने खुलेआम अंधाधुंध फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। हमलावर ने बुलेट प्रुफ जैकेट पहनी हुई थी। इतना ही नहीं, उसके पास से हैंडगन, राइफल और कई मैगजीन भी बरामद की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुल आठ लोगों को गोली मारी गई थी। इनमें से चार व्यस्क थे और दो बच्चे थे। छह पीड़ितों को पेन प्रेस्बिटेरियन मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां पर उनमें से चार ने दम तोड़ दिया और दो बच्चों को फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Also Read: US Shooting: अमेरिका के मैरीलैंड में फायरिंग, तीन लोगों की मौत और कई घायल
इससे पहले भी गोलीबारी की घटना हुई थी
अमेरिका के बाल्टीमोर में भी बीते 2 जुलाई को एक पार्टी कार्यक्रम के बाद गोलीबारी की घटना देखने को मिली थी। इस गोलीबारी की घटना में तकरीबन 2 लोगों को मौत हो गई थी और 28 अन्य लोग घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन घायलों में से तकरीबन 14 बच्चे भी शामिल थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से एक की महिला थी, जिनकी उम्र 18 साल है और 20 साल का एक पुरूष भी शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS