Actress Tanya Roberts Passes Away: अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स का निधन, जेम्स बॉन्ड फिल्म में कर चुकी हैं काम

Actress Tanya Roberts Passes Away: 'ए वीयू टू ए किल' और 'डेट 70 टीज शो' में शानदार अभिनय के लिए जानें जाने वाली अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स (Actress Tanya Roberts Passes Away) का निधन हो गया है। वह 65 साल की थीं। अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स ने जेम्स बॉन्ड फिल्म में भी काम किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री तान्या रॉबर्ट्स के प्रतिनिधि ने एक समाचार पत्र को बताया कि वे क्रिसमस की पूर्व संध्या पर अपने कुत्ते को टहलाने लेकर गई थी। जब दौरान अभिनेत्री घर वापस आईं तो बेहोश होकर गिर गईं थीं। जिसके बात तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। लेकिन वह कभी ठीक नहीं हुई। आज उनका निधन हो गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, तान्या रॉबर्ट्स ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। तान्या ने टीवी पर विज्ञापन भी किये हैं। तान्या ने इसके बाद वर्ष 1975 में फिल्म फोर्स एंट्री से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। वर्ष 1985 में तान्या रॉबर्ट्स जेम्स बॉन्ड फिल्म ए वीयू टू ए किल में काम किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS