अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों का तालिबान से संघर्ष जारी, 24 घंटे में इतने आतंकियों को मार गिराने का दावा

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों का तालिबान से संघर्ष जारी, 24 घंटे में इतने आतंकियों को मार गिराने का दावा
X
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अफगानी सुरक्षा बल तालिबानी आतंकियों के हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। जमीन के साथ ही हवाई हमलों में भी अच्छी खासी संख्या में तालिबानी आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया है।

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों ने तालिबानी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे के दौरान तालिबान के 100 आतंकियों को मार गिराने का दावा आज सुरक्षा बलों की ओर से किया गया है। इस दौरान करीब इतने ही आतंकियों के घायल होने का भी दावा किया गया है। उधर, तालिबान अभी भी निर्दोष लोगों को अपना निशाना बना रहा है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा है कि अफगानी सुरक्षा बलों ने राजधानी हेरात शहर और पड़ोसी जिलों गुजरा, कारुख और सेयावोशन पर तालिबानी आतंकियों के हमलों का करारा जवाब दिया। इसमें तालिबान के 52 आतंकवादी मारे गए, जबकि 47 आतंकी घायल हुए हैं।

इसके अलावा, हेरात के घोरियन जिले में किए गए हवाई हमलों में 35 आतंकी मारे गए हैं। रक्षा मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कंधार प्रांत में के जहारी जिले में हवाई हमले के दौरान 36 आतंकवादी मारे गए, जबकि 20 आतंकी घायल हो गए। अफगान सरकार ने तालिबानी आतंक के खिलाफ कड़ा जवाब देने की प्रतिबद्धता दोहराई है और कहा है कि हम हर आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

Tags

Next Story