अफगानिस्तान ब्लास्ट: काबुल में गुरुद्वारे पर फिर आतंकी हमला, दुकान के अंदर रखा था बम

अफगानिस्तान ब्लास्ट: काबुल में गुरुद्वारे पर फिर आतंकी हमला, दुकान के अंदर रखा था बम
X
अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में एक बार फिर गुरुद्वारे (Gurudwara) को निशाना बनाया गया है।

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में एक बार फिर गुरुद्वारे (Gurdwara) को निशाना बनाया गया है। एक महीने बाद बुधवार को काबुल के कर्ते परवान गुरुद्वारे में एक बड़ा धमाका हुआ। इस्लामिक स्टेट के सदस्यों ने इस पवित्र स्थल पर हमला किया है।

इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनित सिंह चंडोक ने बताया कि सिख और हिंदु समुदाय के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। गुरुद्वारे के मुख्य गेट पर एक बम धमाका किया गया है। गुरुद्वारा कर्ते परवान साहिब को निशाना बनाया गया है।

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, काबुल में इस पवित्र स्थल के मुख्य द्वार पर धमाका हुआ। घटना के वक्त सिखों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के कुछ लोग भी यहां मौजूद थे। 18 जून को भी इस गुरुद्वारे पर हमला हुआ था। फिर दो लोगों की मौत हो गई।

बता दें कि 24 जुलाई को अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने सिखों और हिंदुओं के प्रतिनिधिमंडल को बुलाकर उनसे बात की थी। तालिबान सरकार ने बयान में कहा था कि हम अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों की पूरी सुरक्षा का आश्वासन देते हैं। जो देश छोड़कर चले गए हैं। इससे पहले भारत सरकार ने काबुल में हुए गुरुद्वारे के हमले की कड़ी निंदा की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि सिख दुकानदार ने कहा कि वह खाना खाने निकला था। इस दौरान उनकी दुकान में धमाका हो गया। इससे काफी नुकसान हुआ। लेकिन गुरुद्वारे के अंदर के लोगों और इस दुकानदार को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना के बाद तालिबान पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इस हमले की जांच कर रही है। गुरुद्वारे के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल, काबुल पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Tags

Next Story