अफगानिस्तान: काबुल में हुए हमले में कम से कम 18 लोगों की मौत, घायलों की संख्या पहुंची 60 के पार

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आत्मघाती हमले में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं घायलों की संख्या 7 हो गई है। काबुल में एक एजुकेशन सेंटर के बाहर आत्मघाती बम हमला हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी काबुल के शिया बहुल इलाके में एक शिक्षण केंद्र के बाहर यह आत्मघाती हमला हुआ है। जिसमें भारी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी तरफ शीर्ष कमांडर मोहसिन अलमसरी ढेर हो गया है।
शनिवार को पश्चिमी काबुल के शिया इलाके में हुए विस्फोट में 60 अन्य लोग घायल हो गए। एड्रियन ने कहा कि हमलावर गार्ड द्वारा रोकने से पहले केंद्र में जाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने कहा कि ज्यादातर पीड़ितों की उम्र 15 से 26 के बीच है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है।
इस्लामिक स्टेट ने सोशल मीडिया पर हमले की ज़िम्मेदारी का दावा किया है, लेकिन उसने इस बात का समर्थन करने के लिए कोई सबूत नहीं दिया है। तालिबान ने विस्फोट से जुड़े होने को खारिज कर दिया है।
वहींअफगानिस्तान से अधिक एफबीआई की मोस्ट वांटेड सूची में अलकायदा का दूसरा कमांडर अफगान सुरक्षा बलों द्वारा मारा गया है। शांति वार्ता के बीच तालिबान के ठिकानों पर हवाई हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं। इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक समूह ने अगस्त 2018 में इसी तरह की आत्महत्या की घटना के लिए जिम्मेदारी का दावा किया, जिसमें 34 छात्रों की मौत हो गई थी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS