Afghanistan Bomb Blast : काबुल सीरियल ब्लास्ट में अब तक 80 लोगों की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे

Afghanistan Bomb Blast : काबुल सीरियल ब्लास्ट में अब तक 80 लोगों की मौत, अमेरिकी राष्ट्रपति बोले- आतंकियों को घर में घुसकर मारेंगे
X
काबुल एयरपोर्ट के पास गुरुवार को हुए सीरियल ब्लास्ट में 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा है।

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट (Kabul Airport) के पास गुरुवार को हुए सीरियल ब्लास्ट (Serial Blasts) में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन (US President Joe Biden) ने ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार आतंकियों को घर में घुसकर मारने की चेतावनी दी है। इस आत्मघाती हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों और नागरिकों के सम्मान में अमेरिका का झंडा तीन दिन आधा झुका रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि हम काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाके की निंदा करते हैं। सैनिकों की मौत बेहद दुखद है। अमेरिकी सैनिकों का बलिदान हम कभी नहीं भूलेंगे। हम आतंकियों को ढूंढकर मारेंगे और समय भी हमारा होगा। अफगानिस्तान से अमेरिकी नागरिकों को बचाने और अफगान सहयोगियों को बाहर निकालने का मिशन जारी रहेगा।'

हमले में 200 से ज्यादा लोग घायल

आतंकी संगठन आईएसआईएस के खुरासान ग्रुप ने हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में 200 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिससे मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा है। बता दें कि काबुल एयरपोर्ट के अब्बे गेट पर गुरुवार की शाम को पहला ब्लास्ट हुआ। इसमें 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए। इसके कुछ समय बाद ही एयरपोर्ट के नजदीक बैरन होटल के पास दूसरा धमाका हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक मौजूद थे। अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर भारत सरकार ने भी नजर बना रखी है। आज इस मुद्दे को लेकर सर्वदलीय बैठक हो सकती है।

Tags

Next Story