अफगानिस्तान: काबुल में आतंकियों ने स्कूलों को बनाया निशाना, धमाके होने से 25 बच्चों की मौत और दर्जनों घायल

अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) में आतंकियों ने आज दो स्कूलों में धमाका किया है। इस धमाके (Blast) में 25 बच्चों की मौत की खबर सामने आई है और दर्जनों घायल हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक स्कूल में फिदायीन हमलावर (fidayeen attacker) ने खुद को उड़ा लिया। रिपोर्ट के अनुसार, आतंकियों ने स्कूल में धमाका तब किया जब बच्चे स्कूल के बाहर थे।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने कहा कि विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद हाई स्कूल में हुआ है। इस हमले में हमारे शिया भाई भी हताहत हुए हैं। धमाका स्पष्ट रूप से उस समय हुआ जब छात्र अपनी कक्षाओं से जा रहे थे। स्थानीय न्यूज के अनुसार, काबुल के दश्त बारची में एक स्कूल में एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस इलाके में शिया समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।
एक स्थानीय पत्रकार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक विस्फोट अब्दुल रहीम शाहिद स्कूल के मुख्य निकास में हुआ जहां छात्रों की भीड़ थी। एक शिक्षक ने मुझे बताया कि अचनाक धमाका हुआ। हमले में ज्यादा हताहतों की आशंका है। बता दें कि अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है कि इन हमलों में कितने लोगों की जान गई है। फिलाहाल, राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि पहला धमाका पश्चिमी काबुल के मुमताज स्कूल के इलाके में हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट में कई लोग घायल हो गए। दूसरा धमाका राजधानी के दश्त-ए-बारची जिले के एक अन्य स्कूल के पास हुआ। जिसमें छह लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS