Afghanistan News: तालिबान का बड़ा दावा, पंजशीर का पुलिस हेडक्वार्टर और हर जिला हमारे कंट्रोल में

15 अगस्त के बाद काबुल समेत पूरे अफगानिस्तान (Afghanistan) को कंट्रोल करने वाले तालिबान (Taliban) ने दावा किया है कि अब पंजशीर के हर जिले पर उसका कब्जा हो गया है। साथ ही पुलिस हेडक्वार्टर पर भी कब्जा जमा लिया है। तालिबान के एक प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि पंजशीर जिले, पुलिस मुख्यालय और सभी कार्यालयों पर कब्जा कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाजारक से सटे रूखा का पुलिस मुख्यालय और जिला केंद्र हमारे कब्जे में है। बड़ी संख्या में कैदियों और कब्जे वाले वाहनों, हथियारों और गोला-बारूद के साथ विपक्षी बलों को हताहत कर दिया गया है। पंजशीर में तालिबान के खिलाफ संघर्ष का नेतृत्व कर रहे उत्तरी गठबंधन की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
गौरतलब है कि तालिबान पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा करने के करीब 20 दिन बाद तक पंजशीर पर कब्जा नहीं कर पाया था। पंजशीर के शेर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के नेतृत्व में लड़ाकों ने तालिबान के पंजशीर तक पहुंचने के हर प्रयास को विफल कर दिया। तालिबान ने बातचीत से लेकर हमले तक हर दांव पर लगा दिया, लेकिन उनकी हर चाल नाकाम रही। अभी भी लगातार तालिबान और पंजशीर के लड़ाके लोहा ले रहे हैं।
अफगानिस्तान के कार्यवाहक राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने तालिबान के साथ युद्ध के बीच संयुक्त राष्ट्र को एक पत्र लिखा। संयुक्त राष्ट्र को लिखे अपने पत्र में सालेह ने स्पष्ट रूप से कहा है कि काबुल और अन्य प्रमुख शहरों के कब्जे के बाद पंजशीर घाटी में 2.5 लाख से अधिक लोग फंसे हुए हैं। इन सभी लोगों को तालिबान द्वारा सताया जाता है। अगर आज हमने इस स्थिति पर ध्यान नहीं दिया तो और नरसंहार होगा। लगातार कई हत्याओं की खबरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS