अफ्रीकी देश माली में विद्रोही सैनिकों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बनाया बंधक

अफ्रीकी देश माली में सैनिकों ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के खिलाफ विद्रोह कर दिया है। मंगलवार शाम और देर रात को माली की राजधानी बामाको में विद्रोही सैनिकों ने बड़े पैमाने पर फायरिंग की और वहां के राष्ट्रपति निवास और प्रधानमंत्री भवन को घेरकर राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता और प्रधानमंत्री बाउबो सिसे को हिरासत में ले लिया। इस तख्तापलट की शुरुआत बामाको के नजदीक एक सेना के कैंप से शुरू हुई थी।यहां सैनिक आपस में ही भिड़ गए थे। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो राष्ट्रपति इब्राहिम बुबाकार ने इस्तीफा भी दे दिया है।
माली सरकार के एक प्रवक्ता ने एक समाचार एजेंसी से बताया कि बामाको के कई हिस्सों में आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। सबसे पहले बामाको से 15 किलोमीटर दूर स्थित काटी कैंप में असंतुष्ट जूनियर अधिकारियों ने कमांडरों को हिरासत में लिया और उसके बाद कैंप पर कब्जा जमा लिया।
इसके बाद युवाओं ने शहर की सरकारी इमारतों को आग के हवाले भी कर दिया। पहले से ही माली के राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी चल रहा था। अब राष्ट्रपति इब्राहिम बॉबाकार केटा भी विद्रोही सैनिकों के कब्जे में हैं। सैनिकों ने किसी भी तरह की बातचीत करने से भी इनकार कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS