विदेश मंत्री बनने के बाद पहले दौरे पर भूटान पहुंचे एस जयशंकर, PM लोते शेरिंग के साथ की मुलाकात

विदेश मंत्री एस जयशंकर दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भूटान पहुंचे। मंत्री का पद संभालने के बाद यह उनका पहला विदेश दौरा है जिसके दौरान उन्होंने अपने भूटानी समकक्ष के साथ वार्ता की और प्रधानमंत्री लोते शेरिंग से मुलाकात की।
Dr. Subrahmanyam Jaishankar, External Affairs Minister, held a meeting with Tandi Dorji, Minister of Foreign Affairs, Royal Government of Bhutan at Gyelyong Tshokhang, Thimphu. pic.twitter.com/TD7x3HBQN4
— ANI (@ANI) June 7, 2019
Bhutan: External Affairs Minister Dr S. Jaishankar called on Prime Minister of Bhutan Dr. Lotay Tshering today. pic.twitter.com/4SUXr3MckG
— ANI (@ANI) June 7, 2019
विदेश मंत्री के तौर पर 30 मई को पद भार संभालने वाले जयशंकर भूटान के राजा जिगमे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं। उनके आगमन पर उनके भूटानी समकक्ष तांडी दोरजी उनके स्वागत के लिए पहुंचे।
जयशंकर ने ट्वीट किया कि भूटान में वापस आना सुखद है। गर्मजोशी भरे स्वागत से अभिभूत हूं।
Great to be back in Bhutan!
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 7, 2019
Touched by the warm and sunny welcome! Thank you @FMBhutan Tandi Dorji pic.twitter.com/h7Jpktnz33
नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि यह दौरा दर्शाता है कि करीबी मित्र एवं पड़ोसी भूटान के साथ संबंधों को भारत कितना महत्त्व देता है। भूटान भारत का करीबी सहयोगी रहा है और पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई है।
मंत्रालय ने कहा कि भारत एवं भूटान के बीच अनूठा और वक्त की कसौटी पर परखा गया द्विपक्षीय संबध है जो अत्यंत विश्वास, सद्भावना एवं परस्पर समझदारी के आधार पर बना है।
मंत्रालय ने कहा कि दौरे के दौरान दोनों पक्ष आगामी उच्च स्तरीय आदान-प्रदान, आर्थिक विकास एवं पन-बिजली क्षेत्र में सहयोग समेत द्विपक्षीय संबंधों के तमाम पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS