Air India विमान को जाना था अमेरिका, लेकिन रूस में कराई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें कारण

दिल्ली (Delhi) से अमेरिका (America) जा रहे एयर इंडिया (Air India) विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई है। बता दें कि विमान ने आज यानी मंगलवार को दिल्ली से अमेरिका के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन पायलट विमान को अमेरिका ले जाने के बजाय रूस लेकर चला गया। दरअसल विमान में कुछ तकनीकी खराबी (Technical Fault) आ गई थी, इसके कारण से पायलट ने विमान का तत्काल रूट डायवर्ट किया और इसे रूस के मगदान एयरपोर्ट (Magadan Airport) पर लैंड करा दिया। विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यात्री काफी डर गए थे, जब विमान को लैंड करा दिया गया, तब उन्होंने राहत की सांस ली है।
Air India flight AI173 operating from Delhi to San Francisco developed a technical issue with one of its engines. The flight with 216 passengers and 16 crew was diverted and landed safely at Magadan airport in Russia. The passengers are being provided with all support on ground… https://t.co/Sq6RmNzbea
— ANI (@ANI) June 6, 2023
तकनीकी खराबी की जांच जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान में तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को अब उनके गंतव्य तक पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है। विमान के इमरजेंसी लैंडिंग कराने की जानकारी एयर इंडिया के प्रवक्ता ने दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को एयर इंडिया के एक विमान को इंजन में खराबी के कारण रूस के मगदान एयरपोर्ट की ओर मोड़ दिया गया। फ्लाइट रूस में सुरक्षित उतर गई है।
4 जून को Indigo विमान की हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग
आज से पहले भी 4 जून को डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जाने वाली इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) में तकनीकी खराबी आने के बाद रविवार सुबह असम के गुवाहाटी (Guwahati) में लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई थी। इसमें तकरीबन 150 लोग यात्रा कर रहे थे। फ्लाइट में सवार सभी यात्री एकदम सुरक्षित हैं। इंडिगो फ्लाइट में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली और बीजेपी (BJP) के दो विधायक भी सवार थे।
इससे पहले भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग
बीते 10 मई को भी इस तरह का मामला सामने आया था। इंडिगो (Indigo) के विमान का बड़ा हादसा होते-होते टल गया था। तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से सिंगापुर (Singapore) तक 6E-1007 संचालित करने वाली indiGo A320ceo की कुआलानामू एयरपोर्ट मेदान इंडोनेशिया (Indonesia) में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई थी। विमान को उड़ा रहे पायलटों को कुछ जलने की दुर्गंध आई थी। जिसके बाद पायलट ने समझदारी का परिचय देते हुए और सभी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सबसे नजदीकी एयरपोर्ट कुआलानामू की ओर मोड़ दिया और विमान को सुरक्षित उतार लिया।
ये भी पढ़ें...Indigo Flight की गुवाहाटी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग, केंद्रीय मंत्री थे सवार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS