Air India Flight: अमेरिका से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की आपात लैंडिंग, जानें क्या रही वजह...

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बुधवार को तकनीकी खामी का पता लगने के बाद स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 106 में करीब 300 यात्री सवार थे। इस आपातकालीन लैंडिग की सूचना फ्लाइट में सवार यात्रियों को दी गई, जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं।
Air India Newark (US)-Delhi flight (AI106) with nearly 300 passengers made an emergency landing at Sweden's Stockholm airport after it developed a technical snag. All passengers safe. A large no.of fire engines were deployed at the airport as the flight made an emergency landing pic.twitter.com/Rdwfg9VOgx
— ANI (@ANI) February 22, 2023
ऑयल निकलने के बाद बंद किया इंजन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान फ्लाइट के इंजन में तेल के रिसाव का पता चला। एक बार तेल रिसाव के कारण इंजन को बंद कर दिया गया था। इसके साथ ही फ्लाइट को स्टॉकहोम में सुरक्षित रूप से उतारा गया। जब इस फ्लाइट की आपात लैंडिग कराई गई थी, तब मौके पर दमकल विभाग की बड़ी संख्या में गाड़ियां मौजूद थी। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ग्राउंड जांच के दौरान इंजन दो के ड्रेन मास्ट से तेल टपकता देखा गया। इस मामले की जांच की जा रही है।
सोमवार को भी की गई थी आपात लैंडिग
इससे पहले 20 फरवरी को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट को ऑनबोर्ड मेडिकल इमरजेंसी के कारण लंदन डायवर्ट किया गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, फ्लाइट में मेडिकल इमरजेंसी के कारण न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली AI-102 को लंदन की ओर मोड़ दिया गया है। हीथ्रो में ग्राउंड स्टाफ को सतर्क कर दिया गया और जिस व्यक्ति की तबीयत बिगड़ी थी, उसे जल्द ही अस्पताल भेजने की तैयारी की गई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS