शोध में खुलासा: Air Pollution से पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी पर पड़ता है असर

शोध में खुलासा: Air Pollution से पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी पर पड़ता है असर
X
एक शोध को लेकर कहा गया है कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी (quality of sperm) प्रभावित हो सकती है।

साइंस जर्नल (Science Journal) में एक शोध को लेकर कहा गया है कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) की वजह से पुरुषों के स्पर्म की क्वालिटी (quality of sperm) प्रभावित हो सकती है। यह शोध चीन में किया गया है और इस शोध के दौरान 30 हजार से ज्यादा पुरूषों पर स्टडी की गई।

साइंस जर्नल में छपी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन में 30 हजार से ज्यादा पुरुषों के स्पर्म पर रिसर्च किया गया। इस रिसर्च में पता चला है कि एयर पॉल्यूशन से स्पर्म की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है। इसमें स्पेशल तौर से शुक्राणुओं की संख्या और उनकी गतिशीलता पर खासा असर देखा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि हवा में प्रदूषण के फैलने वाले कण का आकार छोटा होता है और यह जितना छोटा होगा, उतना ही स्पर्म की क्वालिटी पर खराब असर होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि शंघाई में टोंगजी विश्वविद्यालय के साइंस के छात्रों ने चीन के 340 शहरों से कुल 33 हजार 876 पुरुषों के स्पर्म पर रिसर्च किया। इस रिसर्च में में 34 साल तक के पुरुष शामिल थे। चीन के अगल अगल शहरों में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता अलग होती है। इसको लेकर लंबे समय से शोध हो रहा है कि क्या वायु प्रदूषण और स्पर्म की क्वलिटी के बीच कोई सीधा संबंध है या नहीं। क्या वायु प्रदूषण से इसके ऊपर असर पड़ता है या नहीं।

रिसर्च के परिणाम बताते हैं कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले बड़े कणों की तुलना में छोटे कण ज्यादा हानिकारक होते हैं। ये परिणाम पुरुषों द्वारा अपनी युवावस्था में वायु प्रदूषण से बचने की आवश्यकता के लिए एक और कारण को उजागर करते हैं। लंबे समय से यह साबित करने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वायु प्रदूषण से शुक्राणु की गुणवत्ता पर कोई असर होता है। लेकिन इस रिसर्च में यह साबित हो गया है कि वायु प्रदूषण का पूरी आबादी की प्रजनन क्षमता पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इससे पहले साल 2011 में भी एक शोध जारी किया गया था। इसके परिणाम भी कुछ ऐसे ही आए थे। इसके अलावा वायु प्रदूषण इंसान के फेफड़ों पर भी गहरा प्रभाव डालता है।

Tags

Next Story