America Air Strike: अमेरिका की सोमालिया में एयर स्ट्राइक, अल शबाब के 30 लड़ाके ढेर

सोमालिया सरकार की आतंकवादियों के खिलाफ चल रही लड़ाई में अमेरिका भी सहयोग कर रहा है। इसी क्रम में अमेरिका ने सोमालिया में एयर स्ट्राइक की, जिसमें अल शबाब के 30 लड़ाके मारे जाने की सूचना सामने आई है। हालांकि बताया जा रह है कि इस हमले में सोमालिया का कोई भी सामान्य नागरिक घायल नहीं हुआ है और न ही मारा गया है। यही नहीं, इस एयर स्ट्राइक के दौरान अमेरिकी सेना भी जमीन पर मौजूद नहीं थी।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी सेना ने शुक्रवार 20 जनवरी को सोमाली शहर में बड़ा हमला किया। इस हमले में अल शबाब के 30 लड़ाके मारे गए। यह हवाई हमला सोमालिया की राजधानी मोगादिशू से 260 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में गलकाड के नजदीक हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स में एक रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि इस हमले में कोई भी नागरिक घायल या मारा नहीं गया है। इस अधिकारी ने स्पष्ट किया कि आतंकवादियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
जो बाइडेन ने कही यह बात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मई 2022 में आतंकवादी समूह का मुकाबला करने के लिए अमेरिकी सैनिकों को फिर से तैनात करने के पेंटागन के अनुरोध को मंजूरी दे दी थी। इसके बाद से अमेरिका लगातार सोमालिया सरकार का समर्थन कर रही है ताकि आतंकवादियों को ढेर किया जा सके। हाल में, जो बाइडेन ने कहा था कि आतंक के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए अमेरिका प्रतिबद्ध है। उधर, अमेरिकी सेना ने शनिवार को दिए बयान में कहा कि सोमालिया पूरे पूर्वी अफ्रीका में स्थिरता और सुरक्षा के लिए केंद्र बना है। यूएस अफ्रीका कमांड की सेनाएं अल-शबाब, सबसे बड़े और सबसे घातक अल-कायदा ग्रुप को हराने के अपने प्रयास आगे भी जारी रखेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS