पाकिस्तान पर अमेरिका हुआ मेहरबान, राष्ट्रपति बाइडेन ने बदला ट्रंप का फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (America President Joe Biden) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फैसले को बदलते हुए पाक वायु सेना (Pakistan Air Force) के F-16 लड़ाकू विमानों ( F-16 fighter jets) के बेड़े को बनाए रखने के लिए पाकिस्तान को वित्तीय सहायता (financial help) में 45 करोड़ डॉलर की मंजूरी दी है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय ( America State Department) ने यह जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान एक महत्वपूर्ण आतंकवाद निरोधी साझेदार है और अपनी लंबे समय से चली आ रही नीति के तहत, अमेरिका अपने स्वदेशी उपकरणों के रखरखाव और निरंतरता के लिए पैकेज प्रदान करता रहा है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान का एफ-16 कार्यक्रम व्यापक संयुक्त राज्य अमेरिका-पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
प्रस्तावित सहायता पाकिस्तान की एफ-16 बेड़े को बनाए रखते हुए वर्तमान और भविष्य के आतंकवाद विरोधी खतरों से निपटने की क्षमता को बनाए रखेगी। प्रवक्ता ने कहा कि सहायता संयुक्त राज्य अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करती है।
यह मदद पाकिस्तान (Pakistan ) को आतंकवाद विरोधी प्रयासों के खिलाफ अभियान चलाने और भविष्य के आकस्मिक अभियानों की तैयारी में अंतर-संचालन बनाए रखने की अनुमति देगी। बता दें 2018 में ट्रम्प प्रशासन (Donald Trump) ने कार्रवाई करने में विफल रहने के लिए आतंकवादी समूहों (terrorist groups), अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को लगभग 2 बिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता निलंबित कर दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS