अमेरिका वंदे भारत मिशन में अटका रहा रोड़ा, एयर इंडिया की स्पेशल उड़ानों पर रोक लगाई

अमेरिका वंदे भारत मिशन में अटका रहा  रोड़ा, एयर इंडिया की स्पेशल उड़ानों पर रोक लगाई
X
अमेरिका का आरोप है कि भारत एविएशन से जुड़े एग्रीमेंट को तोड़ रहा है। कोरोना वायरस ममहमरी के बीच भारत ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू नहीं की हैं, लेकिन भारत 'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेशों में फंसे अपने नागरिकों का वापस अपने देश ला रखा है। इसके लिए भारत ने एयर इंडिया की फ्लाइट्स लगा रखी हैं।

अमेरिका ने भारत को बड़ा झटका दिया है। अमेरिका ने भारत की स्पेशल फ्लाइट को यूएस में प्रवेश देने से इनकार कर दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश 30 दिन में लागू हो जाएगा।अमेरिका का आरोप है कि भारत एविएशन से जुड़े एग्रीमेंट को तोड़ रहा है।

कोरोना वायरस ममहमरी के बीच भारत ने अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट शुरू नहीं की हैं, लेकिन भारत 'वंदे भारत मिशन' के तहत विदेशों में फंसे अपने नागरिकों का वापस अपने देश ला रखा है। इसके लिए भारत ने एयर इंडिया की फ्लाइट्स लगा रखी हैं।

अमेरिकी एयरलाइंस को हो रहा नुकसान

अमेरिका के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कहना है कि भारत सरकार ने अपने नागरिकों को दूसरे देशों से वापस लाने के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट लगा रखी हैं। लेकिन एयर इंडिया टिकट भी बेच रही है। दूसरी तरफ अमेरिकी एयरलाइंस के लिए भारत में रोक लगी हुई है। इससे अमेरिकी एयरलाइंस को कॉम्पिटीशन में नुकसान हो रहा है।

अमेरिका ने भारत पर लगाया है ये आरोप

अमेरिका ने आरोप लगाया है कि एयर इंडिया कोरोना वायरस महामारी से पहले की तुलना में 50 फीसदी अधिक फ्लाइट्स के शेड्यूल का विज्ञापन कर रहा है। ऐसा लगता है कि एयरलाइन अपने देश के लोगों की वापसी के नाम पर धोखा कर रही है।

अमेरिका ने चीन पर भी लगाई है रोक

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ ट्रांसपोर्ट ने कहा है कि भारतीय एयरलाइंस को अमेरिका में ऑपरेशन से पहले हमें बताना चाहिए, ताकि उन पर नजर रखी जा सके। अब रोक हटाने पर तभी विचार किया जाएगा जब भारत में अमेरिकी एयरलाइंस को ऑपरेशन की छूट मिलेगी।अमेरिका ने कुछ हफ्ते पहले चीन की एयरलाइंस पर भी रोक लगाई थी।

Tags

Next Story