अमेरिका में अक्टूबर-नवंबर तक आएगी कोरोना वैक्सीन! तैयारियां तेज

अमेरिका में अक्टूबर-नवंबर तक आएगी कोरोना वैक्सीन! तैयारियां तेज
X
ट्रंप ने अरबों डॉलर का कमिटमेंट करने के बाद लोगों से नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को जिताने की मांग की है।

दुनिया भर में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका के लिए राहत की ख़बर है। अमेरिका में अक्टूबर- नवंबर तक कोरोना वैक्सीन आ जायेगी! बुधवार को एक एजेंसी की ओर से प्रकाशित दस्तावेज में बताया गया है कि अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि अक्टूबर के अंत तक उच्च-जोखिम वाले लोगों को संभावित कोरोना वायरस वैक्सीन देने के लिए तैयारी करें।

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, कोरोना वैक्सीन देने के समय को राजनीतिक महत्व के रूप में देखा जा रहा है। क्योंकि, राष्ट्रपति ट्रंप ने कोविड 19 को रोकने के लिए वैक्सीन बनाने की घोषणा कर चुके हैं। ट्रंप ने अरबों डॉलर का कमिटमेंट करने के बाद लोगों से नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में खुद को जिताने की मांग की है।

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप वैक्सीन को लेकर शुरुआत से ही मुखर रहे हैं। क्योंकि, कोरोना वायरस ने अब तक 1 लाख 80 हजार से ज्यादा अमेरिकियों की जान ले ली है। सीडीसी के प्रवक्ता ने बताया कि सीडीसी की एक खास तैयारी है, जिसके तहत राज्यों को वैक्सीन वितरण के लिए कहा गया है। ताकि अक्टूबर-नवंबर में सीमित मात्रा में कोरोना वैक्सीन दी जा सके। आपको बता दें, इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स ने जानकरी दी थी कि सीडीसी ने 50 राज्यों और 5 बड़े शहरों के अधिकारियों से इस बारे में संपर्क किया है।


Tags

Next Story