अमेरिका चुनाव 2020 : डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप से जो बाइडेन बोले, 'क्या तुम चुप रहोगे'

अमेरिका में 3 नवंबर 2020 को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहा है। अमेरिका में चुनाव की हलचल तेज है। ऐसे इन आज अमेरिका के राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और पडेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन के बीच पहली डिबेट हुई। दोनों नेताओं की इस डिबेट को टीवी पर प्रसारित किया गया। डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन ने अमेरिका के अलग-अलग मुद्दों पर जनता के समक्ष अपने विचार रखे। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर तीखे हमले भी किये।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए उन्हें झूठा बताया और डिबेट के दौरान चुप रहने के लिए कहा। इसके अलावा कहा, सच ये है कि ट्रंप ने जो कुछ भी कहा है, वो सिर्फ झूठ है। मैं यहां पर उनके झूठ गिनाने नहीं आया हूं। हर कोई जानता है कि वो झूठे हैं।' डिबेट के पहले ही दोनों नेताओं के बीच काफी गहमागहमी होने लगी थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। इस दौरान एक ऐसा पल आया कि जो बाइडेन ने डोनाल्ड ट्रंप से कह दिया 'क्या तुम चुप रहोगे।'
जानकारी के लिए आपको बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में साफ तौर पर सत्ता के शांतिपूर्ण ट्रांसफर की गारंटी देने से इनकार कर दिया था। जब डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया था, यदि 3 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में वह अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडेन से हार जाते हैं तो पॉवर ट्रांसफर कितना आसान होगा। इसके जवाब में ट्रंप ने कहा था, कोई गारंटी नहीं दे सकते।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS