अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ट्रंप की हार मानने को तैयार नहीं, बोले दुनिया एक व्यवस्थित सत्ता हस्तांतरण को देखेगी

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो डोनाल्ड ट्रंप की हार मानने को तैयार नहीं हैं। इतना ही नहीं उन्होंने जो बाइडेन की जीत को मानने से इनकार कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा है चुनाव के बाद दुनिया एक व्यवस्थित सत्ता हस्तांतरण को देखेगी।
विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि सत्ता पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ही काबिज रहने वाले हैं। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अभी तक अपनी हार को स्वीकार नहीं किया है। डोनाल्ड ट्रंप के कैंपेन की ओर से पेंसिलवेनिया को लेकर केस दर्ज करा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अगले हफ्ते चुनावी नतीजे आने की बात कही गई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टाइम्स टेस्टी न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने माइक पोम्पियो से पूछा गया था कि जो बाइडेन की टीम के साथ उनका कोई कॉन्टेक्ट हुआ है। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि दुनिया को इस बात पर पूरा भरोसा होना चाहिए कि हस्तांतरण जरूरी है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश विभाग आज भी काम कर रही है। इस दौरान विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि जो राष्ट्रपति कार्यालय में हैं उन्हें सफलतापूर्वक सत्ता ट्रांसफर की जाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि अमेरिकी संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति 20 जनवरी को शपथ लेकर अपना कार्यकाल की शुरुआत करता है। दुनियाभर के नेताओं को ओर से जो बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में जीत की बधाई दी जा चुकी है। इस चुनाव में जो बाइडेन को लगभग 290 इलेक्टोरल मत मिले हैं।
उन्हें हर बैटलग्राउंड स्टेट में भी विजय मिली है। लेकिन, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी हार मानने से इनकार कर दिया है। उनका आरोप है कि इस चुनाव में बड़े स्तर पर धोखाधड़ी हुई है। ट्रंप का कहना है कि वह कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS