US Shooting: डेनवर हाई स्कूल में छात्र ने की फायरिंग, दो लोग घायल, पुलिस जांच में जुटी

अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका के डेनवर में सामने आया है। यहां पर एक छात्र ने बुधवार को डेनवर हाई स्कूल में दो लोगों को गोली मार दी और फिर वह मौके से फरार हो गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, शूटिंग के कुछ घंटों बाद, डेनवर पुलिस ने संदिग्ध छात्र की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और उसकी पहचान 17 वर्षीय ऑस्टिन लाइल के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में जुटी
डेनवर के पुलिस प्रमुख रॉन थॉमस ने कहा कि ईस्ट हाई स्कूल में गोली चलने की सूचना सुबह करीब 9:50 बजे मिली और पुलिस और स्वास्थयकर्मी बहुत जल्दी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां दो लोगों को गोली लगी थी।इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि घायलों में से एक की हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं दूसरे की हालत काफी गंभीर है।
United States | Two school administrators were shot on Wednesday morning at a Denver high school after a handgun was found with a student subjected to daily searches; male juvenile suspect yet to be caught, reports AP
— ANI (@ANI) March 22, 2023
पुलिस प्रमुख ने बताया कि रोजाना की तरह ही स्कूल के द्वारा ही तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। इसी के साथ ही आगे बताया कि बुधवार की तलाशी के दौरान, एक छात्र के पास से एक हैंडगन बरामद की गई, इसके बाद उस छात्र ने उसी हैंडगन से दो लोगों को गोली मार दी गई। छात्र इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकला, लेकिन उसके आवास की तलाशी ली जा रही है और अभी तक कोई हथियार बरामद नहीं किया गया है।
इससे पहले भी हो चुकी है स्कूल में फायरिंग की घटना
इससे पहले भी अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं सामने आई हैं। अमेरिका के उवाल्डे काउं के एक प्राथमिक स्कूल के अंदर एक 18 वर्षीय बंदूकधारी ने फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में 21 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मृत 21 लोगों में से 18 छात्र और 3 व्यस्क शामिल थे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS