अमेरिका के इतिहास में पहली बार, पूर्व राष्ट्रपति को नहीं मिलेगी कोई खुफिया जानकारी

अमेरिका के इतिहास में पहली बार, पूर्व राष्ट्रपति को नहीं मिलेगी कोई खुफिया जानकारी
X
कर्टसी के जिसके तहत निवर्तमान (पद पर रहा हुआ) राष्ट्रपति को भी खुफिया जानकारी मिलती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, मेरा मानना है कि पर्व राष्ट्रपति को खुफिया जानकारी होने का कोई मतलब नहीं बनता है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोई खुफिया जानकारी नहीं दी जायेगी। अमेरिकी इतिहास में यह पहली बार है कि किसी पूर्व राष्ट्रपति को क्लासीफाइड इंटेलिजेंस ब्रीफिंग हासिल करने का अधिकार नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के नये राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस बात की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि यह एक कर्टसी होती है। कर्टसी के जिसके तहत निवर्तमान (पद पर रहा हुआ) राष्ट्रपति को भी खुफिया जानकारी मिलती है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा, मेरा मानना है कि पर्व राष्ट्रपति को खुफिया जानकारी होने का कोई मतलब नहीं बनता है।

क्या किसी बात का सता रहा डर

पत्रकारों ने इंटरव्यू के दौरान राष्ट्रपति जो बिडेन से पूछा कि क्या आपको किसी बात का डर सता रहा है? जो बिडेन ने पत्रकारों के सवाल का जलाब देते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि इस बारे में कोई भी अनुमान लगाया जाए।

मैं नहीं चाहता हूं कि डोनाल्ड ट्रंप खुफिया जानकारी प्राप्त करें। मैं बस सोचता हूं कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को किसी भी तरह की इंटेलिजेंस ब्रीफिंग किए जाने की जरूरत है। इस मुद्दे को लेकर व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था, डोनाल्ड ट्रंप को खुफिया जानकारी ब्रीफ की

जाएगी या नहीं, इसपर अभी बातचीत जारी है। कुछ डेमोक्रेटिक सांसद और डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पूर्व अधिकारियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति को इस तरह की जानकारी दिए जाने को लेकर सवाल खड़े किए थे।

Tags

Next Story