America: कैलिफोर्निया के चर्च में फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत- लोगों में दहशत

America: कैलिफोर्निया के चर्च में फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत- लोगों में दहशत
X
सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि साउथ कैलिफोर्निया में प्रेस्बिटेरियन चर्च में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है।

अमेरिका (America) में गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला कैलिफोर्निया (California) से सामने आया है। यहां के चर्च में की गई ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) में एक व्यक्ति (One person died ) की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गोली लगने से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि साउथ कैलिफोर्निया में प्रेस्बिटेरियन चर्च में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है।

ऑरेंज काउंटी शेरिफ विभाग के अनुसार, रविवार दोपहर दक्षिणी कैलिफोर्निया के ऑरेंज काउंटी में लगुना वुड्स शहर में एल टोरो रोड के पास स्थित चर्च में फायरिंग हुई। शेरिफ विभाग ने दोपहर करीब दो बजे ट्वीट कर ये जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोपहर 1.30 बजे जिनेवा प्रेस्बिटेरियन चर्च के अंदर फायरिंग की कॉल मिली। जिसमें चार पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गए और एक को मामूली चोटें आई हैं। सभी पीड़ित वयस्क हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। एक पीड़ित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है।



कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम के कार्यालय ने फायिंरग के बाद ट्वीट किया। जिसमें लिखा कि हम लगुना वुड्स के एक चर्च में हुई फायरिंग की एक्टिव रूप से निगरानी कर रहे हैं और स्थानीय कानून प्रवर्तन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। किसी को भी अपने पूजा स्थल पर जाने से डरने की जरूरत नहीं है। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों के साथ हैं।

Tags

Next Story