US प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच तीखी बहस, जानें किसने किया कहा

US प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन के बीच तीखी बहस, जानें किसने किया कहा
X
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसीडेंशियल डिबेट के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है।

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है। अमेरिका में आज हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन ने वोटरों को लुभाने की हर संभव प्रयास किया है। डिबेट के दौरान ट्रंप ने कहा, हमारे पास कोरोना वायरस का एक टीका आने वाला है। मैं अस्पताल में था और यह मेरे पास था। डिबेट के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत का भी जिक्र किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेसीडेंशियल डिबेट के दौरान कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर लड़ाई में भारत, रूस और चीन का रिकॉर्ड खराब रहा है। राष्ट्रपति ने दावा किया है, अमेरिका में सबसे कम कार्बन का उत्‍सर्जन है। इतना ही नहीं डिबेट के दौरान जो बिडेन और ट्रंप के बीच नॉर्थ कोरिया को लेकर तीखी बहस देखने को मिली।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डिबेट के दौरान कहा हम नॉर्थ कोरिया के साथ युद्ध की स्थिति में नहीं है। नॉर्थ कोरिया से हमारे संबंध अच्छे हैं। ट्रंप के इस बयान पर जो बाइडेन ने पलटवार करते हुए कहा, हिटलर के यूरोप पर हमला करने से पहले भी हमारा उसके साथ अच्‍छा संबंध था।

बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया, अमेरिका के पास बहुत ही जल्द कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी। जबकि बाइडेन ने कहा, ट्रंप के पास कोविड-19 से लड़ने का कोई प्लान नहीं है। बाइडेन ने कहा कि कोविड-19 से हुई मौतों के लिए जिम्मेदार शख्स को राष्ट्रपति नहीं बने रहना चाहिए। देश में 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

वह यह सुनिश्चित करेंगे कि हर कोई मास्क पहने और रैपिड टेस्टिंग की जाए। ट्रंप ने कहा कि न्यूयॉर्क 'भूतिया शहर' में बदल रहा है। देश को बंद नहीं कर सकते तो लोग आत्महत्या करना शुरू कर देंगे। कोरोना वायरस से अमेरिका में हुई मौतों पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह मेरी गलती नहीं है, यह जो बाइडेन की भी गलती नहीं है, यह चीन की गलती है जो अमेरिका में आई।

Tags

Next Story