अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इस बार खर्च होंगे 11 अरब डॉलर, जानें भारत में चुनाव के दौरान कितने पैसे लगे थे

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में इस बार खर्च के सारे रिकॉर्ड टूटने वाले हैं। जानकारी मिल रही है कि इस बार के चुनाव में पिछले चुनावों से 50 प्रतिशत ज्यादा रुपये खर्च होने वाले हैं। बता दें कि अनुमान लगाया गया है कि इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में पूरा खर्च 11 अरब डॉलर यानी 79 हजार करोड़ का आने वाला है।
एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा
ओपनसीक्रेट्स डॉट ओआरजी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अभी तक अमेरिकी चुनाव में फेडरल कमेटियों ने 7.2 बिलियन डॉलर का खर्च किया है। ऐसे में अब अगर कम से कम खर्च करने के बारे में सोच भी लिया जाए, तब भी इस बार का चुनाव पिछले चुनावों की अपेक्षा काफी महंगा साबित होगा। बता दें कि 15 अक्टूबर को उम्मीदवारों को जुलाई से सितंबर के खर्च के आंकड़े पेश करने हैं। ऐसे में खर्च के आंकड़े बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
भारतीय चुनावों में हुए थे इतने खर्च
भारत और अमेरिकी चुनावों की तुलना करें तो भारत में 2019 में 50 हजार करोड़ खर्च हुए थे। वहीं 2020 के अमेरिकी चुनाव में 79 हजार करोड़ के खर्च की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा 2014 में भारतीय लोकसभा चुनाव में 30 हजार करोड़ खर्च हुए थे, जबकि 2016 में अमेरिका में 47 हजार करोड़ खर्च हुए थे। 2009 के लोकसभा चुनाव में भारत में 20 हजार करोड़ खर्च हुए थे, जबकि अमेरिका के 2012 चुनाव में 46 हजार करोड़ खर्च हुए थे। इस हिसाब से देख जाए तो इस बार अमेरिका का चुनाव सबसे महंगा चुनाव साबित होने वाला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS