बड़ी खबर: अमेरिका ने शुरू की ISIS पर हमले की तैयारी, सामने आई काबुल के हत्यारे अब्दुल रहमान अल-लोगरी की तस्वीर

अफगानिस्तान में काबुल हवाईअड्डे (Kabul Airport) के बाहर गुरुवार को हुए आत्मघाती बम धमाकों में अब तक कम से कम 95 अफगानी नागरिकों के शव बरामद हो चुके हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वास्तविक मरने वालों की संख्या अधिक हो सकती है। क्योंकि अभी एयरपोर्ट के बाहर रेस्क्यू किया जा रहा है। अफगान और अमेरिकी अधिकारियों ने पहले कहा है कि अगस्त 2011 के बाद से अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के लिए ये सबसे बड़ा घातक दिन रहा है।
जबकी दूसरी तरफ अमेरिका ने आईएसआईएस (ISIS) पर हमले की तैयारी शुरू कर दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कमांडरों (US Troops) को हमले की योजना बनाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बीते दिन हमले के बाद आईएसआईएस-के ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। बता दें कि इस्लामिक स्टेट के आत्मघाती हमलावरों ने गुरुवार शाम काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर बड़ा धमाका किया था।
इस्लामिक स्टेट-खोरासन कौन हैं?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hamid Karzai International Airport) के बाहर हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों समेत 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर थी। 'इस्लामिक स्टेट-खुरासान प्रांत ने एयरपोर्ट पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। 'खुरासान' आज के पाकिस्तान, ईरान, अफगानिस्तान और मध्य एशिया के कुछ हिस्सों वाले इस्लामी क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक उपनाम है। खुरासान ईरान के उत्तर-पूर्वी प्रांत का भी नाम है। जो एक आतंकी संगठन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS