चीनी ऐप बैन पर अमेरिका का बयान, सभी देश इस सफाई अभियान में करें सहयोग

चीनी ऐप बैन पर अमेरिका का बयान, सभी देश इस सफाई अभियान में करें सहयोग
X
भारत सरकार ने आज फिर से 118 मोबाइल ऐप बैन कर दिए। इसमें कई चीनी ऐप के साथ-साथ पबजी का भी नाम शामिल है। अब इस मामले में अमेरिका का भी बयान सामने आया है।

भारत सरकार ने आज फिर से 118 मोबाइल ऐप बैन कर दिए। इसमें कई चीनी ऐप के साथ-साथ पबजी का भी नाम शामिल है। अब इस मामले में अमेरिका का भी बयान सामने आया है। अमेरिका ने कहा है कि इस सफाई अभियान में सभी देश सहयोग करें।

अमेरिका ने दिया ये बयान

चीनी ऐप बैन पर अमेरिका ने कहा है कि भारत ने 100 से ज्यादा चीनी ऐप को बैन कर दिया है। ऐसे में मैं सभी आजादी प्रिय देशों से आग्रह करता हूं कि वो आगे आएं और इस सफाई अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें।

बता दें कि चीनी ऐप बैन मामले में अमेरिका खुलकर भारत का सहयोग करता रहा है। अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका के ऐसे बयान पर चीन को मिर्ची जरूर लगेगी।

आज 118 ऐप हुए बैन

भारत सरकार ने 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने कहा है कि ये ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं। इसके अलावा ये ऐप भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और पब्लिक ऑर्डर को भी खतरे में डाल सकते हैं।

जानकारी मिली है कि सरकार द्वारा बैन किए गए इन ऐप्स में PUBG मोबाइल नॉर्डिक मानचित्र, लिविक (Livik), पबजी मोबाइल लाइट (PUBG MOBILE LITE), वी-चैट (WeChat) वर्क और WeChat रीडिंग भी शामिल है।

Tags

Next Story