तिब्बत के समर्थन में आया अमेरिका, चीन में मची खलबली, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दी कड़ी चेतावनी

चीन की विस्तारवादी नीति को लेकर एक बार फिर अमेरिका ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। अमेरिका चीन और तिब्बत मामले पर सामने आ गया है। अमेरिका ने तिब्बत को चीन से बचाने के लिए बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद चीन में खलबली मच गई है। चीन ने अमेरिका के द्वारा तिब्बत मामले के लिए विशेष समन्वयक नियुक्त करने के कदम की कड़ी निंदा की है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और तिब्बत मामले पर अमेरिका ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि लोकतंत्र मानवाधिकार और श्रम मामलों के सहायक विदेश मंत्री रॉबर्ट को तिब्बत मामले का विशेष समन्वयक नामित किया है, जो चीन और तिब्बत के दलाई लामा के बीच संवाद को आगे बढ़ाएंगे। अमेरिका के इस कदम से चीन तिलमिला उठा है।
चीन ने अमेरिका को कहा कि वह चीन के आंतरिक मामले पर हस्तक्षेप न करे। लेकिन वहीं दूसरी तरफ अमेरिका ने कहा कि तिब्बत की विशेष धार्मिक, सांस्कृतिक और भाषाई पहचान की रक्षा करने और वहां के लोगों के मानवाधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए हमने यह बड़ा कदम उठाया है।
लेकिन वहीं दूसरी तरफ अमेरिका के इस कदम से चीन नाराज हो गया है। चीन ने कहा कि अमेरिका को तिब्बत के नाम पर चीन के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए और साथ ही अस्थिर करना बंद कर देना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ अमेरिका कई अन्य मुद्दों पर भी चीन को लगातार गिरने की कोशिश में लगा हुआ है।
वहीं दूसरी तरफ पूर्वी मोर्चे पर भारत और चीन की सेना बॉर्डर पर आमने सामने खड़ी है। लगातार डेढ़ महीने से ऊपर का समय हो चला है। दोनों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ अमेरिका और दूसरी तरफ भारत चीन को लगातार घेरने में लगे हुए हैं। पिछले साल से ही अमेरिका का डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन तिब्बत से निपटने के चीनी तरीके की आलोचना कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS