अमेरिका ने WHO के साथ सारे रिश्ते तोड़े, फंड देने से भी किया इनकार

अमेरिका ने आज WHO से अपने सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान कर दिया है। अमेरिका ने कहा है कि WHO को वित्त वर्ष 2020 में जो बकाया पैसे मिलने वाले थे, वो भी अब यूएन के दूसरे मदों के लिए दिए जाएंगे।
कोरोना वायरस जैसी महामारी के वक्त WHO हुआ नाकाम
अमेरिका ने कहा कि WHO न सिर्फ कोरोना महामारी को समझने में नाकाम हुआ, बल्कि वर्तमान दशकों में दूसरे स्वास्थ्य संकटों में भी नाकाम साबित हुआ है। इतना ही नहीं, WHO ने अपने कार्यों में जरूरी परिवर्तन लाने से भी इनकार कर दिया है।
जुलाई 2021 तक तोड़ देगा सारे रिश्ते
अमेरिका से WHO को छह करोड़ डॉलर से भी ज्यादा की बकाया राशि मिलने वाली थी। लेकिन अब अमेरिका ने WHO को बकाया राशि देने से साफ इनकार कर दिया है। साथ ही ये भी ऐलान किया है कि जुलाई 2021 तक अमेरिका WHO से सारे रिश्ते तोड़ देगा।
Today, US is announcing next steps with respect to our withdrawal from WHO&redirection of American resources. This redirection includes reprogramming remaining balance of planned FY 2020 assessed WHO contributions to partially pay other UN assessments: Spokesperson,US State Dept
— ANI (@ANI) September 3, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS