US-China Relation: अमेरिकी FM एंटनी ब्लिंकन चीन पहुंचे, दोनों देशों के बीच कम होगा तनाव

US-China Relation: अमेरिकी FM एंटनी ब्लिंकन चीन पहुंचे, दोनों देशों के बीच कम होगा तनाव
X
US-China Relation: अमेरिका और चीन (US-China) के बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) रविवार को बीजिंग (Beijing) पहुंचे। इस यात्रा के दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों पर तनाव कम करने की उम्मीद है।

US-China Relation: अमेरिका और चीन (US-China) के बढ़ते तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) रविवार को बीजिंग (Beijing) पहुंचे। चीन की दो दिवसीय यात्रा के दौरान ब्लिकंन के दोनों देशों के बीच में पैदा हुए तनाव को कम करने की उम्मीद है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन पांच साल में चीन का दौरा करने वाले पहले शीर्ष अमेरिकी राजनयिक बन गए हैं। इस साल की शुरुआत में ही एफएम ब्लिंकन चीन का दौरा करने वाले थे, लेकिन जासूसी गुब्बारा के विवाद के चलते उन्होंने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया था। अब ब्लिंकन की चीन यात्रा से अमेरिका-चीन के संबंध सुधरने की उम्मीद (US-China relations expected to improve) है।

चीनी राष्ट्रपति से होगी मुलाकात

अपनी 18-19 जून की यात्रा के दौरान, उनके चीनी विदेश मंत्री किन गैंग, चीन के शीर्ष राजनयिक वांग यी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) से मिलने और दोनों देशों के बीच रणनीतिक प्रतिद्वंद्विता को सुनिश्चित करने और कई मुद्दों पर बातचीत करने की उम्मीद है।

Also Read: अमेरिकी एयरस्पेस में दिखा चीन का स्पाई बैलून, टारगेट कर गिराया

ताइवान के मुद्दे पर चीन दे चुका चेतावनी

इससे पहले, चीन के विदेश मंत्री किन गैंग (Qin Gang) ने ब्लिंकन के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान चेतावनी दी थी कि उन्हें ताइवान (Taiwan) पर बीजिंग की स्थिति का सम्मान करना चाहिए। साथ ही, यह भी कहा कि अमेरिका को चीन के आंतरिक मामलों में दखल देना बंद करना चाहिए। इसके बावजूद भी, ब्लिंकन ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों की स्थिति को सही करने की उम्मीद जताई है।

ब्लिकंन ने पहले स्थगित किया था दौरा

बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिकंन (Antony Blinken) फरवरी 2023 में चीन का दौरा करने वाले थे, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका (America) पर एक संदिग्ध चीनी जासूसी गुब्बारे के बाद इसे स्थगित कर दिया गया। इस चीनी गुब्बारे को लेकर बाइडेन प्रशासन ने चीन से बेहद नाराजगी जताई थी, जिससे बिडेन प्रशासन ने नाराजगी जताई। हालांकि, चीन की तरफ से इस मामले पर सफाई देते हुए कहा गया था कि यह कोई जासूसी गुब्बारा नहीं है, यह केवल मौसम से जुड़ा हुए एक सैटेलाइट था।

Tags

Next Story