चीन कोरोना के लिए देगा ये अमेरिकी दवा, झेजियांग में आ रहे एक दिन 10 लाख से अधिक केस

China Corona News: चीन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 24 दिसंबर को अपने बॉर्डर सील करना शुरू कर दिया था। लेकिन अब सरकार ने 8 जनवरी से फिर बॉर्डर खोलने का फैसला किया है। वहीं चीन के झेजियांग प्रोविंस में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वहां दिनभर में कोरोना के 10 लाख से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
इसके साथ ही चीन ने फैसला किया है कि वो कोरोना से निपटने के लिए फाइजर के कोविड दवा का इस्तेमाल शुरू करेगा। सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में अमेरिकी कंपनी फाइजर के पैक्सलोविड कोविड दवा का इस्तेमाल चीन में शुरू हो जाएगा।
बता दें कि जनवरी 2020 से चीन में कोरोना सबसे खतरनाक बीमारी माना जा रहा था। ग्वांगडोंग, फुजियान और जिआंगसु में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उन्हें नेशनल हेल्थ कमिशन ने कहा है कि वे 8 जनवरी से कोरोना को B कैटेगरी में डाउनग्रेड कर दिया जाए। इसके अलावा बाहर से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन भी खत्म कर दिया जाएगा। इससे साफ हो रहा है कि सरकार अब कोरोना को आम फ्लू मान रही है। हालांकि चीन जाने वाले लोगों को 48 घंटे पहले तक की RT-PCR रिपोर्ट दिखानी होगी।
24 दिसंबर को चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने कहा था कि वह अब कोरोना के मामलों की जानकारी नहीं देगा। कोरोना से लड़ने वाली एक समिति की हेड सुन चुनलान का कहना है कि देश में कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट कमजोर हो गया है। इससे अब कोई खतरा नहीं है। सरकार एडवाइजरी जारी करते हुए कह रही है कि कोरोना का खतरा न के बराबर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS