अमेरिका के राष्ट्रपति का दावा, 20 लाख वैक्सीन हो गई हैं तैयार

दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इससे हमारा बहुत नुकसान हुआ है। देश बडी मुश्किल घडी से गुजर रहा है। ऐसे में सबसे बेहतर रहने वाली हमारी देश की अर्थव्यवस्था भी खराब हो गई है, लेकिन अब और नहीं। कोरोना से निपटने के लिए वैक्सीन के 20 लाख से ज्यादा डोज तैयार हैं। ट्रंप ने कहा कि इसके पास होते ही हम इसको भेजना शुरू कर देंगे।
सुरक्षा जांच में पास होते ही शुरू करेंगे ये काम
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा कि वैक्सीन तैयार हो चुकी है, लेकिन अभी तक वैक्सीन सुरक्षा जांच में पास नहीं हुई है। वैक्सीन के सुरक्षा में पास होते ही इसका ट्रांसपोर्टेशन शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम इसके लिए तैयार हैं। वहीं वैक्सीन को लेकर हुई बैठक में पता लगा कि हम अविश्वसनीय रूप से अच्छा कर रहे हैं। देश में वैक्सीन को लेकर टीम लगातार अच्छा और तेजी से काम कर रही है।
अमेरिका में बेरोजगारी दर में आई कमी
वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में बेरोजगारी दर में कमी आई है। इतना ही नहीं लॉकडाउनक के बीच मई माह में अमेरिका में 25 लाख लोगों को नौकरी मिली है। जिसके बाद बेरोजगारी की दर घटकर 13.3 प्रतिशत हो गई है। जो पहले 14.7 प्रतिशत पर पहुंच गई थी। इसके साथ ही अमेरिकी सरकार ने भी लॉकडाउन में प्रतिबंधों में ढील देना शुरू कर दिया है। इसके तहत होटल से लेकर खाने के रेस्टोरेंट और दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS