अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान से दुनिया को बताया खतरा, कहा- लगाम लगाना जरूरी, जानें वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Joe Biden) ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। जो बाइडेन ने पाकिस्तान को दुनिया का सबसे खतरनाक देश बताया है। राष्ट्रपति बाइडेन ने डेमोक्रेटिक कांग्रेसनल कैंपेन कमेटी के स्वागत समारोह में कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान शायद दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। इसके पास बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार हैं।
पाकिस्तान को लेकर बाइडेन का यह बयान ऐसे समय आया है जब दुनिया में परमाणु युद्ध को लेकर बहस छिड़ी हुई है। उन्होंने परमाणु हथियारों के बारे में कहा है कि पाकिस्तान एक ऐसा देश जिसमें आपसी सामंजस्य नहीं है। उनका यह बयान बेहद अहम है, वह भी ऐसे मौके पर जब रूस की धमकी के बाद खुद बाइडेन (Joe Biden,) ने कहा है कि वह भी सख्त कार्रवाई करने से नहीं चूकेंगे। यही नहीं बाइडेन ने इटली और हंगरी जैसे देशों को भी निशाना बनाया।
उन्होंने इन तीनों देशों को घेरते हुए कहा इन देशों ने बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियारों का भंडार कर लिया है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा (Javed Bajwa) अमेरिका(America) में थे। यहां उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ कई अन्य नेताओं से भी मुलाकात की। माना जा रहा था कि बाजवा की ये मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए अहम साबित होगी।
हालांकि, अब बाइडेन के बयान ने एक बार फिर अमेरिका-पाकिस्तान संबंधों में दरार की पोल खोल दी है। वही हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बेहद करीबी माने जाते हैं। इस बारे में बाइडेन ने धमकी देते हुए कहा, "आप दुनिया भर में चल रही चर्चाओं को देखें, खासकर इस मुद्दे पर कि लोकतंत्र का क्या मतलब है। लेकिन जब आप हंगरी को देखते हैं, जो कि नाटो का सदस्य है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS