Amritpal: ब्रिटेन में अमृतपाल के समर्थकों ने भारतीय हाईकमीशन से उतारा तिरंगा, भारत ने लगा दिया उससे भी बड़ा झंडा, देखें वीडियो

Amritpal: ब्रिटेन में अमृतपाल के समर्थकों ने भारतीय हाईकमीशन से उतारा तिरंगा, भारत ने लगा दिया उससे भी बड़ा झंडा, देखें वीडियो
X
अमृतपाल सिंह को लेकर विवाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है। उसके समर्थकों ने ब्रिटेन में प्रदर्शन करते हुए भारतीय हाईकमीशन से भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उतार दिया है। इसके बाद भारतीय हाईकमीशन ने उससे भी बड़ा तिरंगा लगा दिया।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। यह विवाद अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक जा पहुंचा है। अमृतपाल के खिलाफ कार्रवाई करने के विरोध में लंदन में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया गया। रविवार शाम अमृतपाल के समर्थकों ने भारतीय हाई कमीशन परिसर में जमकर प्रदर्शन किया है। सैंकड़ों की तादाद में खालिस्तान और अमृतपाल के समर्थक हाई कमीशन के बाहर जमा हुए और फिर बिल्डिंग में घुसकर भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा उतार दिया। इसके बाद भारतीय हाई कमीशन ने वहां पर उससे भी बड़ा तिरंगा लगा दिया।

अमृतपाल सिंह के पोस्टर को हाथों में लेकर प्रदर्शन

इस दौरान खालिस्तान समर्थकों के हाथ में खालिस्तानी झंडा और अमृतपाल सिंह का पोस्टर था। पोस्टर पर लिखा था वी वॉन्ट जस्टिस, फ्री अमृतपाल सिंह और वी स्टैंड विथ अमृतपाल सिंह। उनके समर्थक लगातार खालिस्तान जिंदाबाद के नारा भी लगा रहे थे। भारत ने ब्रिटेन में हो रहे इस प्रदर्शन पर ऐतराज जताते हुए ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया है। इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारियों को भारत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते देखा जा रहा है। वहीं लंदन में अमृतपाल के समर्थकों का प्रदर्शन होते ही ब्रिटिश पुलिस मौके पर पहुंची।

इस घटना को लेकर भारत में ब्रिटिश हाई कमिश्नर एलेक्स एलिस ने इसकी खूब निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत स्वीकार नहीं की जाएगी। ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन परिसर में हुए हंगामे की कड़ी निंदा करता हूं। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मंत्रालय ने कहा कि आशा है कि ब्रिटिश सरकार मामले में जल्द ठोस कार्रवाई करेगी। जब यह हंगामा हुआ उस वक्त भारतीय हाई कमीशन में ब्रिटिश सिक्योरिटी नहीं थी। मंत्रालय ने इस पर जवाब मांगा है।

अमृतपाल के 114 समर्थक गिरफ्तार

पंजाब पुलिस अमृतपाल के खिलाफ एक्शन में दिख रही है। पुलिस ने अमृतपाल के 114 समर्थकों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अजनाला थाने पर हमले को लेकर आरोपी अमृतपाल को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है। हालांकि वह अभी तक पुलिस की पकड़ में नहीं है। कई जगहों पर अमृतपाल के समर्थकों द्वारा हिंसात्मक रूप से प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस इस मामले में सख्ती दिखाते हुए प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर रही है। इस तरह पुलिस ने अब तक 114 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story