Pakistan: अनवर-उल-हक बने पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, जानें कौन हैं बलूचिस्तान से सांसद Anwar-ul-haq

Pakistan Caretaker PM: अनवर-उल-हक (Anwar-ul-haq) को आज शनिवार को पाकिस्तान (Pakistan) का नया कार्यवाहक प्रधानमंत्री चुना गया है। अनवर-उल-हक के नाम पर निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) और विपक्ष के निवर्तमान नेता राजा रियाज (Raja Riaz) के बीच घंटों मंथन के बाद सहमति बनी। अनवर बलूचिस्तान अवामी पार्टी (BAP) के नेता हैं। ये इस साल के अंत तक सरकार का नेतृत्व करेंगे।
यह भी पढ़ें:- Pakistan की सियासत गरमाई, Imran की गैरमौजूदगी में चुनाव की तैयारी
कौन हैं अनवर-उल-हक
अनवर-उल-हक बलूचिस्तान अवामी पार्टी के नेता हैं और बलूचिस्तान से ही सांसद भी हैं। अनवर 2018 में सीनेट के लिए चुने गए थे। ये काकर पश्तून और बलूच दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से अपनी पढ़ाई पूरी की है और राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र में मास्टर्स की है। इसके अलावा उन्होंने 2008 में क्यू-लीग के टिकट पर क्वेटा से नेशनल असेंबली का चुनाव भी लड़ा।
बता दें कि निवर्तमान शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) सरकार का कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो गया था। इसके चलते ही प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अनिवार्य कार्यकाल से तीन दिन पहले यानी नौ अगस्त को नेशनल असेंबली को भंग करने की सिफारिश की थी। इसके बाद असेंबली को भंग करने की घोषणा की गई थी। वहीं, संविधान की मानें तो नेशनल असेंबली भंग होने के बाद अगला आम चुनाव 90 दिनों के होना होता है।
वहीं, इस बार देश में आम चुनाव में कुछ महीनों की देरी हो सकती है, क्योंकि निवर्तमान सरकार ने नई जनगणना के नतीजों को मंजूरी दे दी है। जिसके चलते आम चुनाव होने से पहले परिसीमन करना जरूरी हो गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब देश में चुनाव साल के अंत तक होने की संभावना है। वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इमरान खान तोशाखाना मामले में जेल में बंद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS