इमरान खान की गर्दन पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! पाकिस्तान में रातभर मचा बवाल, जानें वजह

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी बीच अब कोर्ट ने इमरान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी किया है। इस्लामाबाद की एक अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (Pakistan Tehreek-e-Insaf) प्रमुख द्वारा एक महिला जज के खिलाफ की गई विवादित टिप्पणी के सिलसिले में शनिवार को वारंट जारी किया है।
इसके बाद इमरान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। उनके समर्थक पाकिस्तान में जगह-जगह कई प्रदर्शन कर रहे है. यह प्रदर्शन पूरी रात भर चला. वही सैकड़ों समर्थक इमरान खान के घर के बाहर भी जमा हो गए है। वहीं इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने भी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
दरअसल इमरान खान के खिलाफ एक जज को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है. यह पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) 189 (लोक सेवक को चोट पहुंचाने की धमकी), और 188 (जनता द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत जारी किया गया है। इसी बीच रात भर इमरान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी रही।
इसके मद्देनजर पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान ( Imran Khan) के समर्थक सड़कों पर उतर आए और जगह-जगह नारेबाजी की. वह इमरान के समर्थन में पूरी रात प्रदर्शन चलता रहा। इसे देखते हुए पुलिस भी काफी सतर्क हो गई है। किसी भी तरह से माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस ने कई जगहों पर नाकेबंदी की. वही वारंट जारी होने के बाद पीटीआई नेता असद उमर ने सरकार को इमरान खान को गिरफ्तार नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें इस फैसले पर पछतावा होगा।
इस बीच पूर्व सूचना मंत्री फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) ने कहा कि इतने कमजोर मामले में वारंट जारी करना व्यर्थ है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि निराधार कानूनी धाराओं पर वारंट जारी कर और मूर्खतापूर्ण मामला बनाकर मीडिया में सर्कस बना दिया गया है, जिसकी जरूरत नहीं थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS