ब्रिटेन में एशडाउन ने अपने दोस्त की बेहरमी से की हत्या- 107 वार चाकू से वार कर निकाली आंखें, पुलिस के रौंगटे हुए खड़ें

ब्रिटेन में एक व्यक्ति ने दोस्ती के नाम पर खूनी धब्बा लगा दिया है। जिस कारण लोगों का दोस्ती पर से विश्वास कम होने लगा है। दरअसल एक दोस्त ने अपने दोस्त की इतनी बेरहमी से हत्या की है कि पुलिस के भी रौंगटे खड़े हो गए। इतना ही नहीं आरोपी ने इस बेरहमी से किए गए मर्डर को कैमरे में रिकॉर्ड भी किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी हॉरर फिल्म 'द कॉन्ज्यूरिंग 3: द डेविल मेड मी डू इट' देखने सिनेमा हॉल चला गया।
मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, आरोपी ने अपने दोस्त पर 40 मिनट में 100 से ज्यादा बार चाकू से वार किया और उसकी आंख भी निकाल ली। द सन' की खबर के अनुसार, 20 वर्षीय लुईस एशडाउन ने अपने 18 वर्ष के मार्क विलियम्स को बेरहमी से मौत के घाट उतारा। इस वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपी लुईस एशडाउन ने दोस्त के साथ शराब पी थी। बाद में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी ने पूरी वारदात को अपने फोन से रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान उसने कट लगाकर सात वीडियो बनाए। एक वीडियो में आरोपी अपने दोस्त के सिर पर फुटबॉल की तरह लात मारते हुए भी दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी एशडाउन को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे लुईस क्राउन कोर्ट के सामने पेश किया गया। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मार्क विलियम्स और लुईस एशडाउन 6 महीने ही ऑनलाइन दोस्त बने थे।
पुलिस के अनुसार, एशडाउन ने मार्क विलियम्स के चेहरे, आंखों, गर्दन, सिर, पीठ, प्राइवेट पार्ट, छाती और पैर में 107 बार वार किया और आंखें निकला लीं। इसके बाद उसके शव को नाले में फेंक दिया। एशडाउन अगले दिन अपने दोस्त लियाम हैनसन से मिला और शराब के नशे में हत्या की बात कबूल कर ली। एशडाउन ने उसे बताया कि उसने मार्क विलियम्स की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वो उसे बहुत परेशान करता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS