Ashes Test Protest: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान लॉर्ड्स में हंगामा, 'जस्ट स्टॉप ऑयल' ने काटा बवाल

Ashes Test Protest: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच एशेज सीरीज (Ashes Series) का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह मैच 28 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक चलने वाली है। इस मैच के पहले ही दिन लंदन के लॉर्ड्स (Lords) के मैदान में हंगामा हो गया है। बता दें कि मैच का पहला ओवर होते ही एक प्रदर्शनकारी मैदान में घुस आया और पिच को खराब करने के लिए तेजी से आगे बढ़ने लगा। तभी इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) प्रदर्शनकारी को उठाकर मैदान के बाहर ले गए। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि प्रदर्शकारी के हाथ में नारंगी कलर या मिट्टी जैसा कुछ था, जिससे वो पिच खराब (Bad Pitch) करने वाला था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉनी बेयरस्टो ने प्रदर्शनकारी को उठाकर बाहर किया, इससे बेयरस्टो के कपड़े पर नारंगी रंग (Orange Color on Fabric) का दाग लग गया और कपड़े खराब हो गए। इसके बाद बेयरस्टो तुरंत मैदान के बाहर गए और ड्रेसिंग रूम में जाकर टी-शर्ट चेंज किया। आरोपी के हाथ से नारंगी रंग का सामग्री मैदान पर भी गिर गया, फिर मैदान को भी तुरंत साफ कराया गया।
ये है पूरा मामला
बता दें कि लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' (Just Stop Oil) द्वारा सरकार के नियमों के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार (UK government) की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध जता रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत प्रभाव से रद्द कर दे। ऐसा मानना है कि सरकार की पर्यावरण विरोधी नीतियों का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ सकता है।
जानें क्या है जस्ट स्टॉप ऑयल
जस्ट स्टॉप ऑयल एक पर्यावरणीय एक्टिविस्ट (Environmental Activist) ग्रुप है, जो पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाने का काम करता है। यह ग्रुप पहली बार साल 2022 में चर्चा में आया था। यह समूह मुख्य रूप से ब्रिटेन में तेल और अन्य जीवाश्म ईंधनों के एक्सप्लोरेशन के लिए सरकार द्वारा जारी नए गैर जरूरी लाइसेंस का विरोध करता है। ब्रिटेन सरकार ने साल 2025 तक देश में 100 से ज्यादा नई तेल और गैस परियोजनाओं के लिए लाइसेंस देने की योजना बनाई। इसको लेकर जस्ट स्टॉप ऑयल का कहना है कि ब्रिटेन सरकार की यह योजनाएं पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं। इसका खामियाजा मानव जातियों भुगतना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें...Haribhoomi Explainer: 'क्रिकेट की मौत' के बाद शुरू हुआ एशेज, जानिए इतिहास और आंकड़े...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS