अमेरिका के लेविस्टन में अंधाधुंध फायरिंग, 22 लोगों की मौत, सामने आई संदिग्ध की तस्वीरें

Lewiston mass shootings: अमेरिका के लेविस्टन Lewiston mass firing) के मेन में गोलीबारी के चलते कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जो लोग घायल हुए हैं, उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। यह घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है। एक शूटर ने इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने हमलावर की तस्वीर भी शेयर की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फायरिंग लेविस्टन में एक रेस्तरां और बॉलिंग एली में हुई है। लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से करीब 35 मील (56 किमी) उत्तर में है। एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने राइफल पकड़े एक संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की हैं। इसमें एक बंदूकधारी अपने कंधे पर हथियार लिए नजर आ रहा है। फिलहाल, आरोपी फरार है। स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध की फोटो जारी कर लोगों से उसकी पहचान की अपील की है।
At least 16 dead, dozens injured, in mass shootings at businesses in Lewiston, Maine: US media pic.twitter.com/DRXrAJwKKR
— ANI (@ANI) October 26, 2023
इस घटना को लेकर सेंट्रल मेन मेडिकल सेंटर की ओर से एक बयान जारी किया गया है। कहा गया है कि वह बड़े पैमाने पर गोलीबारी में घायल लोगों की मदद कर रहा है। वहीं घायल लोगों को लेकर क्षेत्र के अन्य अस्पतालों से भी बात की जा रही है ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सके।
ये भी पढ़ें- India-Canada Visa Services: भारत ने कनाडा के लिए वीजा सेवा फिर की शुरू
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS