Pakistan के पूर्व PM नवाज शरीफ पर लंदन में हमला, इमरान की पार्टी पर लगा आरोप

पाकिस्तान (Pakistan) में मचे सियासी बवाल के बीच लंदन (London) में पूर्व पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पर जानलेवा हमला हुआ है। उन पर हुए हमले में उनकी गाड़ी को भारी नुकसान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में नवाज शरीफ बाल-बाल बच गए हैं। यह माना जा रहा है कि उनके ऊपर पीटीआई (Pakistan Tehreek-e-Insaf) के समर्थकों के द्वारा हमला किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन में निवास कर रहे हैं।
इससे पहले भी हुआ हमला
बीते वर्ष अप्रैल 2022 में भी पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पर हमला हुआ था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने आरोप लगाया था कि यह हमला इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पीटीआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है। पहले हुए इस हमले में नवाज शरीफ का सुरक्षागार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया था। उस दौरान नवाज की बेटी मरियम ने कहा था कि इमरान खान को गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में पूर्व पीएम नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) पर यह हमला उस समय हुआ था, जब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने बयान दिया था कि यदि नवाज शरीफ के भाई ने सत्ता का शासन अपने हाथ में ले लिया, तो पाकिस्तान अमेरिका की गुलामी करने लगेगा।
Also Read: Video: लंदन में पाकिस्तानी मंत्री की हुई फजीहत, प्रदर्शनकारियों ने घेरकर लगाए 'चोरनी-चोरनी' के नारे
पाकिस्तान के तत्कालीन पीएम इमरान खान (Imran Khan) की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नवाज की बेटी मरियम ने कहा था कि उन्हें उकसाने और देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जाना चाहिए था। लंदन में अपने पिता नवाज पर हुए हमले को लेकर उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के जो भी लोग हिंसा के पीछे छुपे हुए हैं या कानून को अपने हाथों में लेने की कोशिश करते हैं या देश में संकट को उत्पन्न करते हैं। ऐसे लोगों को जेल के अंदर डाल देना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS