कोरोना के चलते अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर हो सकती है जेल

कोरोना के चलते अब ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर लगाया बैन, नियम तोड़ने पर हो सकती है जेल
X
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लिया बैन का फैसला। 15 मई को एक बार फिर विचार करेगी ऑस्ट्रेलिया सरकार।

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के प्रकोप के बीच (Australia) ऑस्ट्रेलिया ने भी सख्त कदम उठा लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से आने वाली सीधी (Direct Flight Bans) फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत में पिछले 14 दिनों से भारत में रह रहे नागरिकों के ऑस्ट्रलियां वापसी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही यह नियम तोड़ने पर जुर्माना और जेल भेजने की चेतावनी तक दे दी है। सरकार का यह फैसला 15 मई या उसके बाद भी जारी रह सकता है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य मंत्री ग्रेग हंट ने बताया कि कोरोना के चलते कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। ये पाबंदियां 3 मई से शुरू हो जाएगी। सरकार द्वारा भारत से आने वाले लोगों पर बैन लगाने के आदेश जारी किये गये हैं। अगर इसे कोई तोड़ता है तो उस पर जुर्माने के साथ ही 5 साल की सजा हो सकती है। हालांकि इसबीच उन्होंने यह भी कहा कि हम भारत और भारतीय ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के साथ हैं। यहां भी कई लोगों के परिवार काफी जोखिम में है। कोरोना के चलते हर दिन लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।

15 मई को सरकार फिर कर सकती है फैसले पर विचार

वहीं खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से 3 मई से लगा बैन अभी अनिश्चितकाल के लिए है, लेकिन सरकार अपने इस फैसले पर 12 दिन बाद यानि 15 मई को एक बार फिर से विचार करेगी। सरकार ने बैन का फैसला कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किया है। वहीं बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने इस तरह के कदम उठाये थे। ऑस्ट्रेलिया सरकार ने मार्च 2020 में गैर-नागरिक और स्थाई निवासियों के लिए सीमाएं बंद कर दी। इससे कोविड की रोकथाम में काफी मदद मिली थी।

Tags

Next Story