बांग्लादेश: तेज स्पीड नौका बालू से लदे पोत से टकराकर पलटी, 26 लोगों की मौत और कई लापता

बांग्लादेश में आज एक तेज स्पीड नौका बालू से लदे एक पोत से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हो गए। बताया जा रहा है कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि नौका को अनुभवहीन नाबालिक लड़का चला रहा था। सुबह बांग्लाबाजार फेरी घाट पर क्षमता से अधिक भरी स्पीड नौका की पोत से टक्कर हो गई। जिस कारण नौका पलट गई।
नौका में सवार कई लोग लापता
पुलिस के एक अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा 26 शवों बरामद कर लिया गया है और लोगों को जीवित बचा लिया गया है। नौका में सवार कई लोगों के लापता होने की उम्मीद है। इसलिए खोज अभियान जारी है।
अनुभवहीन नाबालिग लड़का चला रहा था नौका
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नजदीकी फेरी टर्मिनल के पुलिस निरीक्षक आशिक-उर-रहमान ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तेज स्पीड से नौका को अनुभवहीन नाबालिग लड़ा चला रहा था।
चश्मदीदों और पीड़ितों ने जानकारी दी है कि नौका में कुल 30 लोग सवार थे और पोत मदरीपुर के शिबचर शहर के पास पद्म नदी में बालू ले जा रहा था। तभी तेज स्पीड नौका पर चालक काबू नहीं पा सका और वह पोत से टकराकर पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS