बांग्लादेश में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला: हिंदू लड़की की हत्या कर संदूक में बंद किए थे शरीर के टुकड़े, ऐसे हुआ खुलासा

देश की राजधानी दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) की अभी जांच चल ही रही है। ऐसा ही एक मामला बांग्लादेश (Bangladesh) में भी सामने आया है। जहां एक लड़की की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शरीर के टुकड़े करके संदूक में बंद कर दिए। बांग्लादेश में एक हिंदू लड़की (hindu girl in bangladesh) का सिर काटने और उसके शरीर को क्षत-विक्षत करने का मामला सुबह से ही चर्चा का हिस्सा बना हुआ है।
वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिंदू ने उठाई आवाज
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीती 6 नवंबर के दौरान कविता नाम की लड़की की हत्या अबु बकर नाम के शख्स ने कर दी थी। इस मामले को वॉयस ऑफ बांग्लादेशी हिंदू संगठन ने सोशल मीडिया पर उठाया है। बताया जाता है कि हत्या से पांच दिन पहले अबु बकर खुलना शहर के गोबरचक इलाके में किराए के मकान में कविता के साथ रहने आया था।
ऐसे पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार
बकर एक ट्रांसपोर्टर पर काम करता था। मामला तब सामने आया जब बकर कई दिनों से काम पर नहीं गया और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया था। इसलिए ट्रांसपोर्टर ने अबु का पता लगाने के लिए अपना एक आदमी भेजा उसका कमरा बंद था। मामले को संदिग्ध मानते हुए मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस की मौजूदगी में जब कमरा खोला गया तो कमरे से बहुत बदबू आ रही थी। जब वहां एक संदूक खोला गया तो उसमें कविता का कटा सिर मिला।
जानकारी के लिए बता दें कि मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि यह लड़की अबु बकर की पत्नी नहीं थी। लड़की की पहचान कविता रानी नाम से हुई है। पुलिस ने हत्या के आरोप में कविता रानी के प्रेमी अबु बकर को गिरफ्तार कर लिया है। अबु को बांग्लादेश रैपिड एक्शन बटालियन ने एक अन्य लिव-इन पार्टनर के साथ गिरफ्तार किया है। यहां भी बकर सपना नाम की लड़की के साथ 4 साल से रह रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS